सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। माओवादियों ने हाल ही में शहीदी सप्ताह मनाने का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बड़ी संख्या में माओवादी अपने सांस्कृतिक नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, कई ग्रामीण भी रैली में शामिल नजर आ रहे हैं। sukma maoist video
इसके अलावा माओवादियों ने अपने शीर्ष नेता बसवराजु और अन्य मारे गए साथियों की याद में एक नया स्मारक भी बनाया है। इसका उल्लेख जारी वीडियो में भी गया है। बस्तर क्षेत्र में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादियों ने शहीदी सप्ताह मनाया।
इस दौरान वे अपने मारे गए नेताओं और साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि माओवादी इस सप्ताह को बड़े स्तर पर मना रहे हैं, जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी देखी गई। प्रशासन इस वीडियो और माओवादी गतिविधियों पर नजर रख रहा है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि नक्सली टॉप कमांडर और भाकपा माओवादी पार्टी के महासचिव बसवराजु को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से नक्सली लगातार शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान करते आए हैं। इतना ही नहीं इससे पहले भी कोशिश की। इन्हीं कोशिशों के बीच सुकमा में एक बार नक्सलियों के बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश थी, जिसकी सूचना पर फोर्स उस जगह पहुंच गई, जहां बड़ी संख्या में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने के लिए जमा हुए थे। इस बीच फोर्स और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें कुछ नक्सली भी मारे गए।