- सोशल मीडिया में बेचे जाने का खुलासा, मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक प्राइवेट मैटरनिटी हॉस्पिटल से महिला मरीजों की जांच और इलाज के दौरान की सीसीटीवी फुटेज लीक होने का मामला सामने आया है। इन वीडियो को सोशल मीडिया में बेचे जाने का खुलासा होने के बाद साइबर क्राइम टीम सक्रिय हो गई है।
आम आदमी पार्टी के नेता और वकील गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि महिला मरीजों के चेकअप के दर्जनों वीडियो सोशियल मीडिया पर बेचे जाने के कांड का पर्दाफाश हुआ है। 8 से 10 हजार रुपये में इन वीडियो को टेलीग्राम पर बेचा जा रहा था। वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ मेम्बरशिप रखी गई। अब तक पांच लाख से ज़्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं।
यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड, टेलीग्राम चैनल का लिंक भी शेयर किया
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार राजकोट के रैया चौराहे पर स्थित एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज लीक होने का मामला सामने आया है। लीक हुए वीडियो ‘मेघा एमबीबीएस’ नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए थे। साथ ही, कमेंट सेक्शन में टेलीग्राम के लिंक दिए गए थे, जहां से और वीडियो उपलब्ध कराए जा रहे थे। इन लिंक्स के जरिए अश्लील सामग्री तक पहुंचने के लिए सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी दिया गया था। मामले की जांच जारी है।
राजकोट के पुलिस उपायुक्त (क्राइम) डॉ. पार्थराज सिंह गोहिल ने बताया कि वीडियो सबसे पहले सितंबर 2024 में एक टेलीग्रम चैनल पर शेयर किए गए थे फिर 6 जनवरी 2025 को यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मकड़िया ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है, साथ ही सभी प्लेटफॉर्म से वीडियो हटाने की भी कोशिश की जा रही है।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा…
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने इस मामले कहा कि अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में कुछ तकनीकी पहलू भी हैं, जिसकी जांच की जा रही है। क्या अस्पताल का सीसीटीवी सिस्टम हैक किया गया था? अस्पताल का पक्ष भी सुना जाएगा। जांच के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी।