रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके में मुरुम का बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिसका एक वीडियो भी वायरल है। वायरल वीडियो में 50 से ज्यादा हायवा ट्रक और 30-40 जेसीबी व पोकलेन मशीनें दिख रही हैं, जो रातभर में सैकड़ों ट्रकों में मुरूम लादकर ले गईं।
इस पूरे मामले में बलराम साहू नाम का शख्स चर्चा में है, जो खुद को ठेकेदारों का “समन्वयक” और एक राजनीतिक दल का “प्रदेश स्तर का नेता” बताता है। वीडियो में वह पत्रकार को धमकी देते हुए कहता है, “खदान में घुसे तो मैं जिम्मेदार नहीं, गड्ढों में कुछ हो गया तो संभाल लेना।” उसने यह भी दावा किया, “मैं सब सेट करके मुरूम निकालता हूं, जो करना है कर लो।”
स्थानीय पत्रकार सुजीत यादव ने रात में ही 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन तीन घंटे तक कोई सहायता नहीं मिली। जान का खतरा बताने के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता ने सवाल खड़े कर दिए। थाने पहुंचकर शिकायत करने पर मंदिरहसौद पुलिस ने पत्रकार को धमकाया और उसके साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।