श्रीनगर. भारी बारिश और यात्रा मार्गों को हुए नुकसान के कारण अमरनाथ यात्रा AMARNATH YATRA को 3 अगस्त से रोक दिया गया है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने मीडिया को बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों पर बारिश के कारण काफी क्षति पहुंची है, जिसके चलते मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मशीनों और कर्मियों की तैनाती के कारण यात्रा को फिर से शुरू करना संभव नहीं है। इस साल 3 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होने वाली थी लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण इसे समय से पहले रोकना पड़ा। AMARNATH YATRA
इस बार अब तक 4.10 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए जबकि पिछले साल यह संख्या 5.10 लाख से अधिक थी। 3 जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के पहले दिन बाबा अमरनाथ की विशेष आरती के साथ तीर्थयात्रा का शुभारंभ हुआ था। इस बार यात्रा केवल एक महीने तक चल पाई जिसमें लगभग 4.10 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। यात्रा की सुरक्षा के लिए करीब 50,000 सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। हालांकि, भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम मार्गों को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते यात्रा को 3 अगस्त से रोकना पड़ा। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यात्रा दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा लेकिन फिलहाल श्रद्धालुओं को इंतजार करना होगा।