रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसद भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1 नवंबर को रायपुर में आयोजित ‘अमृत रजत महोत्सव’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन की रौनक बढ़ाएगी। मैंने प्रधानमंत्री को ‘अंजोर विज़न @2047’, जन विश्वास विधेयक 2025, नवा रायपुर के SCRDA, मेडिसिटी और एडु-सिटी जैसी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री से आदिवासी अंचलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे कार्यों और बदलावों के विषय में चर्चा की।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को राज्य में औद्योगिक निवेश और रोज़गार के क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में लागू की गई नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत राज्य में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया गया है, जिससे उद्योगों की स्थापना सरल, त्वरित और पारदर्शी बनी है। 1000 से अधिक लोगों को रोज़गार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है, ताकि अन्य उद्योग भी छत्तीसगढ़ में निवेश करें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नवंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच अब तक 84 कंपनियों से कुल 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी जा चुकी है, और एआई डेटा सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसी तरह टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट और आईटी सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ को तकनीकी और औद्योगिक हब के रूप में डेवलप किया जा रहा है।
CM साय ने अमित शाह को एंटी नक्सल ऑपरेशन की दी अपडेट
प्रधानमंत्री के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियानों को लेकर चर्चा की और आने वाले समय में नक्सल उन्मूलन को लेकर बनाई जा रही रणनीति के बारे में भी विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने श्री शाह को बताया कि दिसंबर 2023 से अब तक 33 बड़ी मुठभेड़ों में 445 माओवादी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 1554 माओवादियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है। वहीं 1588 माओवादियों ने फोर्स के प्रयासों से सरेंडर किया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार की “समन्वित विकास और सुरक्षा” नीति के तहत माओवादी प्रभाव को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। अमित शाह ने इन प्रयासों को ऐतिहासिक बताया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अमृत रजत महोत्सव 2025 की तैयारियों और बस्तर विकास पर भी चर्चा हुई।