नेशनल ब्यूरो, नई दिल्ली . कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा शुरू होते ही विवादों के घेरे में आ गई है। कुछ केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी पूर्व जानकारी के रद्द कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ कई केंद्रों में तकनीकी दिक्कतों की वजह से छात्र हलकान रहे, जिसके बाद परीक्षार्थी नाराज हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा के पहले दिन तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं के बाद कुछ केंद्रों पर चयन पद चरण 13 की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा रद्द कर दी है। गौरतलब है कि 24 जुलाई से शुरू हुई एसएससी चयन पद चरण 13 की परीक्षा 1 अगस्त तक चलने वाली है। ssc exam
क्या लिख रहे हैं प्रतियोगी
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में एक केंद्र के बाहर लगे नोटिस में लिखा देखा या “दिनांक 24 जुलाई पर सुबह 9.30 से 10.30 के बीच एजुकासा इंटरनेशनल, हुबली केंद्र पर निर्धारित एसएससी स्टाफ सिलेक्शन पोस्ट का कंप्यूटर आधारित परीक्षण तकनीकी खराबी के चलते स्थगित कर दिया गया है।”साझा किए गए नोटिस में आगे लिखा है, “यह परीक्षा जल्द ही पुनर्निधारित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट के संपर्क में रहें”
अभ्यर्थियों के लिए बढ़ी समस्या
परीक्षा स्थगित होने के कारण अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अभ्यर्थी भीषण गर्मी बरसात में पैसे खर्च करके सैंकड़ों किलोमीटर का सफर करके परीक्षा में शामिल होने आए थे। लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा रद्द करने के कारण उन्हें काफी असुविधा हो रही है, जिससे वो सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
एक और सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा
टेलीग्राफ के अनुसार एक अलग घटनाक्रम में पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 पर भी परीक्षा रद्द हुई। इससे जुड़े नोटिस के अनुसार, पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 को होने वाली एसएससी चरण 13 की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई है। कई जाने माने यूट्यूबर सह शिक्षकों ने भी इसकी आलोचना की। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “सभी संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि पवन गंगा शैक्षिक केंद्र 2 में 24.07.2025 को निर्धारित परीक्षा प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई है।”