नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संसद परिसर में एक बैठक की। माना जा रहा है कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के भीतर अपनाई जाने वाली रणनीति पर गंभीर चर्चा की गई। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के इस सत्र को विजयोत्सव सत्र कहा, लेकिन विपक्ष ने संसद में सरकार को घेरने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इसके जवाब में सरकार की ओर से बार-बार कहा गया कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
इस बीच, संसद परिसर में भाजपा के साथ महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों के जुड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि विपक्षी खेमे के कुछ सांसद, विशेषकर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद भाजपा के संपर्क में हैं और संकेत दिया कि आने वाले दिनों में संसद में पार्टी का संख्याबल बढ़ेगा।
ताजा घटनाक्रम में पता चला है कि सरकार इस सत्र में 17 विधेयक पेश करेगी। अनुमान है कि इन विधेयकों को पास कराने में सरकार को अड़चन नहीं आएगी, क्योंकि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। अगर राजनीतिक तौर पर कोई अड़चन आई, तो पेश किए गए विधेयकों को संसदीय समितियों को सौंपा जा सकता है। आज के सत्र के बाद भाजपा द्वारा जारी किए गए एक कार्टून की खासी चर्चा रही, जिसमें विपक्ष की पोल खोलने की बात कही गई है।
सत्र से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में 22 जून के पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे 100 फीसदी हासिल किया। आतंकियों के आकाओं के घर में जाकर 22 मिनट के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसे जमींदोज कर दिया गया। पीएम ने कहा, मैंने बिहार के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। हमारी सैन्य शक्ति ने बहुत ही कम समय में इसे सिद्ध कर दिखाया और इसमें मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति का यह नया स्वरूप देखकर दुनिया आकर्षित हुई है।