रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी 18 जुलाई को की थी। इसके चार दिनों के बाद ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है साथ ही दो फोटो भी इसके साथ अटैच की है। उन्होंने लिखा है कि मेरे घर 10 मार्च को ED आई, छापेमारी की लेकिन कोई प्रेस नोट नहीं दिया कि क्या जब्त हुआ। उन्होंने दो फोटो भी अटैच की हैं जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को फटकार लगाई है। Bhupesh On ED
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा कि अब एक प्रेस रिलीज आया है। मेरे घर 10 मार्च को ED आई, छापेमारी की लेकिन कोई प्रेस नोट नहीं दिया कि क्या जब्त हुआ। फिर 26 मार्च को CBI ने छापेमारी की, उन्होंने भी कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया। मैंने स्वयं ने ही मीडिया के सामने आकर दोनों बार बताया है कि क्या मिला मेरे घर में। अब बिना समन मेरे बेटे की गिरफ़्तारी के बाद एक प्रेस नोट आया है, वो भी 4 दिन बाद।
उन्होंने आगे लिखा कि क्या अडानी के ऑफिस का कम्प्यूटर खराब हो गया था या फिर चिट्ठी लिखने वाला भाजपा का “सुपर सीएम” छुट्टी पर था। आख़िर इतने दिन क्यों लगे? दरअसल ED भाजपा के लिए और भाजपा ED के लिए काम करती है, इसीलिए आज सर्वोच्च न्यायालय ने तगड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक लड़ाई आप न लड़िए और न ही इस्तेमाल होइए।
ED का बड़ा खुलासा, चैतन्य बघेल को घोटाले से मिले 16 करोड़ 70 लाख को रियल स्टेट में किया निवेश