नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचने से 17 लोगों को मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी हैं। वहीं करीब 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को एलएनपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्लेटफॉर्म में भीड़ होने की वजह से ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मची, जिसमें कई लोग दब गए।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम अचानक ही प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन 14 नंबर प्लेटफॉर्म में आनी थी। तभी अनाउंस हुआ कि ट्रेन 16 नंबर प्लेटफॉर्म में आएगी। इसी दौरान भीड़ 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने लगी, जिससे भगदड़ मची। प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेन यहीं खड़ी थी। करीब साढ़े 9 बजे ये सभी उसमें सवार होने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ मची तो लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। इससे ही करीब 15 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ की सूचना के बाद तुरंत ही पुलिस और चार फायर टेंडर्स की टीम मौके पर पहुंची।
इस भगदड़ के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर शोक जताया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच का आदेश दिए हैं। इससे पहले उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ ने भगदड़ की बात से इंकार किया था।