स्पोर्ट्स डेस्क। World Championship Of Legends 2025 में नया अपडेट आया है। अब इंडिया लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है।
दरअसल World Championship Of Legends 2025 के चौथे मुकाबले में आज 20 जुलाई को इंडिया लीजेंड्स को पाकिस्तान लीजेंड्स के साथ खेलना था। लेकिन इस बीच इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि देश के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने पाकिस्तान लीजेंड्स के खिलाफ खेलने से इनकार किया जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
इन बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
भारत-पाकिस्तान मैच पर आलोचनाओं को देखते हुए जिन बड़े खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया उसमें पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ-साथ पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार IND VS PAK मैच
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होने वाली थी लेकिन फैंस इस मुकाबले के खिलाफ थे। वे लगातार पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच की आलोचना कर रहे थे। जिसके बाद खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। अंततः बोर्ड को झुकना पड़ा और दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया।
आयोजकों ने मांगी माफी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की तरफ से शेयर किए गए एक पोस्ट में बताया गया है, ‘WCL में हम सदैव क्रिकेट को संजोते और पसंद करते आए हैं। हमारा हमेशा से एक मात्र उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को कुछ अच्छे और खुशी भरे पल देना रहा है। इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत आने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को जारी रखने का विचार किया। हालांकि, हमें एहसास हुआ कि इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनके विचारों को उग्र किया। हमने अनजाने में भारतीय दिग्गजों को जिन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है, उन्हें असहज कर दिया। हमने अपने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने पूरी तरह से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए हमने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करने का फैसला लिया है.’