रायपुर। नया रायपुर के सर्किट हाउस में शनिवार को भाजपा के सीनियर नेताओं की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ सत्ता और संगठन के सभी सीनियर नेता शामिल हुए। इस बैठक में केंद्र की योजनाओं को लेकर मंथन किया गया। साथ ही संगठन के मसलों पर भी कार्यकर्ताओं के सुझावों पर चर्चा की गई। इस बैठक को पूरी तरह गुप्त रखा गया था, यहां तक कि बैठक के अंदर की कोई भी फोटो सार्वजनिक नहीं की गई है। BJP MEETING
सर्किट हाउस में आयोजित यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन देव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री केदार कश्यप, वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, राजेश मूणत समेत अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर मंथन किया गया। केंद्र की योजनाओं से जनता को मिल रहे लाभ को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं के बीच विचार विमर्श किया गया। बैठक में सत्ता और संगठन के बीच ताल मेल बिठाकर काम काज करने पर भी बातचीत की गई है।
कार्यक्रम के अधिकृत प्रवक्ता यशवंत ने बताया कि एक सामान्य बैठक थी, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। संगठन बीच– बीच में ऐसी बैठकें की जाती है। और संगठन की स्थिति पर चर्चा की जाती है। यह केवल वरिष्ठ नेताओं की बैठक थी।