नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्तापक्ष की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि संसद शुरू होने वाली है और प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। कोई और नेता काम नहीं करेगा। कांग्रेस और पूरा विपक्ष विशेष चर्चा की मांग करेगा और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। हमें कोई सब्स्टिट्यूट बल्लेबाज नहीं चाहिए। सिर्फ प्रधानमंत्री को ही जवाब देना होगा। गौरतलब है कि 21 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती लंबे समय से चली आ रही है। सितंबर 2019 में हाउडी मोदी कार्यक्रम हो या फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप, दोनों के बीच गले मिलने का रिश्ता रहा है। अब पीएम मोदी को खुद संसद में बयान देना होगा।”
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि “प्रधानमंत्री जी, अब तो अपनी चुप्पी तोड़िए।” पीएम मोदी के दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 5 जेट मार गिराए गए। इसके साथ ही ट्रंप ने 24वीं बार दावा किया है कि उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया।
कांग्रेस के तीन सवाल
कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने दावा किया, “मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में वास्तव में 5 जेट मार गिराए गए थे।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के विमान मार गिराए गए। कांग्रेस मानसून सत्र में ट्रंप के इन दावों पर केंद्र सरकार से जवाब चाहती है।
- क्या ट्रंप ने सचमुच युद्धविराम कराया, जिसका उल्लेख उन्होंने 24 बार किया है?
- क्या ट्रंप ने व्यापार की धमकी देकर युद्ध रोका?
- युद्ध में किसके 5 लड़ाकू विमान गिरे?
कांग्रेस ने पहले भी उठाए हैं सवाल
18 जून: अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ बड़ा सहयोगी बताया। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को बड़ा सहयोगी बताया है। ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाला पाकिस्तान बड़ा सहयोगी कैसे हो सकता है? पाकिस्तान एक बड़ा अपराधी है। एक अपराधी को सहयोगी कहना भारत के लिए झटका है।
6 जून: क्या ऑपरेशन सिंदूर ट्रंप के दबाव में रोका गया था, प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? रमेश ने पूछा कि क्या ऑपरेशन सिंदूर अमेरिका के दबाव में रोका गया था? कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? क्या भारत ने अमेरिकी दबाव में युद्ध रोका ताकि व्यापारिक समझौते किए जा सकें? उन्होंने कहा कि ये सवाल सैन्य नहीं, बल्कि राजनीतिक हैं।
3 जून: राहुल बोले- ट्रंप के फोन के तुरंत बाद नरेंद्र ने सरेंडर कर दिया। राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। राहुल ने कहा कि ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र जी ने तुरंत सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है, भाजपा-आरएसएस का यही चरित्र है। वे हमेशा झुकते हैं।