रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के घोर नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में एक बार फिर फोर्स को सफलता मिली है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से AK-47, SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ वाली जगह से हथियारों के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
इस ऑपरेशन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर इस मुठभेड़ की जानकारी दी। सीएम ने पोस्ट कर 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर दी। वहीं, जवानों को बधाई दी।
पढ़िए सीएम का पोस्ट…
बता दें कि लगातार बस्तर में बारिश के दिनों में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन फोर्स चला रही है। अबूझमाड़ वही इलाका है, जहां 22 मई को नक्सलियों के शीर्ष नेता बसवराजू को फोर्स ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।