नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और व्यापारिक अनिश्चितता के चलते आज लगातार आठवें दिन (14 फरवरी) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में इस साल अब तक 3.4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बीएससी मिडकैप और स्मॉलकैप में 15% और 18% से ज्यादा की गिरावट हुई है।
अंतिम कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 75,939.21 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102 अंक फिसलकर 22,929 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका की टैरिफ नीति से निवेशकों में असमंजस बढ़ा है। विदेशी निवेशक अब तक इस महीने 19,077 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं, जिसका साफ असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। भारतीय रुपया इस साल अब तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 1.5% कमजोर हुआ है। दुनियाभर के मार्केट की तुलना में इस साल यह सबसे बड़ी गिरावट है।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला और 45 मिनट के अंदर 800 अंक तक टूट गया। अमेरिका में पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप की बैठक के फैसले भी बाजार में जान नहीं फूंक सके। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 550.11 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 75,588.86 के निचले स्तर पर आ गया।