रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड की। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम भूपेश बघेल के घर पहुंच गई। यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले से जुड़ी हुई है। वहीं, ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिय। चैतन्य का आज जन्मदिन भी है। ईडी की टीम ने चैतन्य को कोर्ट में पेश किया। जहां करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद ईडी ने पांच दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक की ED की रिमांड पर भेज दिया।
दरअसल भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के बयान के आधार पर आबकारी घोटाले और सहेली ज्वेलर्स से करोड़ों रुपये लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बंसल ने दावा किया कि चैतन्य ने 100 करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। दोनों पक्षों की बहस खत्म होने के बाद ईडी कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन के कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की की।
भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर ईडी ने छह महीने में दूसरी बार छापा मारा है। भूपेश बघेल ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की थी। वर्तमान में, ईडी छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले और महादेव ऐप से जुड़े मामलों में उनकी भूमिका की जांच कर रही है। हालांकि, इस छापेमारी का ठोस कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुद इस छापे की जानकारी दी गई है। इससे पहले भी ईडी ने बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा था। पूर्व सीएम के भिलाई 3 स्थित निवास में छापा चल रहा है। ED Raid Bhupesh
पूर्व सीएम भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है कि ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने फेसबुक पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है।आज तक किसी भी विषय में ईडी सीबीआई ईओडब्लू को कुछ नहीं मिला.. लेकिन हथकंडे जारी हैं। मोदी विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं। कांग्रेस पार्टी हमारे वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल जी के साथ खड़ी है

जानकारी के अनुसार यह छापा शराब घोटाला मामले से जुड़ा हुआ है। 10 मार्च को ईडी ने दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित बघेल के आवास पर छापा मारा था। उस छापे में चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने तलाशी ली थी।
कोर्ट के बाहर कांग्रेसियों का जमावड़ा

भिलाई में ईडी की छापेमारी के दौरान और रायपुर में विशेष अदालत में चैतन्य बघेल की पेशी के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए। चैतन्य की पेशी से पहले ही वहां पुलिस का भारी बंदोबस्त कर लिया गया था। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश, बघेल, चरण दास महंत, विकास उपाध्याय सहित अन्य बड़े नेता कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।