टेक डेस्क। आसुस ने भारत में नए वीवोबुक और जेनबुक लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनकी कीमतें 75,990 रुपये से शुरू होकर 2,39,990 रुपये तक जाती हैं। इनमें ओलेड डिस्प्ले, 16 जीबी रैम, और 1 टीबी स्टोरेज जैसी उच्च तकनीकी सुविधाएं शामिल हैं। ये लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों से खरीदे जा सकते हैं।
आसुस ने अपने कई सारे पॉपुलर लैपटॉप्स के नए मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें वीवोबुक S14, वीवोबुक 16, वीवोबुक 14, जेनबुक 14 के साथ जेनबुक डुओ लैपटॉप्स शामिल हैं। कंपनी ने एडवांस फीचर के साथ नए वीवोबुक 14 फ्लिप को भी उतारा है और एक गेमिंग लैपटॉप को पेश किया है। नए लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के जरिए खरीदे जा सकते हैं। इनकी कीमत 75 हजार 990 रुपये से शुरू होकर 2 लाख 39 हजार 990 रुपये तक जाती है। इन लैपटॉप्स में ओलेड डिस्प्ले, 16 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज की पेशकश की गई है।
आसुस वीवोबुक 14 फ्लिप जिसका मॉडल नंबर (टीपी3407एसए) है, उसकी शुरुआती कीमत 96 हजार 990 रुपये है। आसुस गेमिंग वी16 जिसका मॉडल नंबर (वी 3607) है, उसके शुरुआती दाम 84 हजार 990 रुपये हैं। आसुस जेनबुक 14 (यूएक्स3405सीए) की शुरुआत 1 लाख 12 हजार 990 रुपए से होती है। इसके बाद आसुस वीवोबुक 16 की कीमत 75 हजार 990 रुपए है। आसुस वीवोबुक एस14 को 99 हजार 990 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि आसुस जेनबुक 14 की कीमत 2 लाख 39 हजार 990 रुपए है। लैपटॉप को आसुस ई स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मल्टीब्रांड स्टोर्स पर भी ये उपलब्ध होगा। क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल और अन्य मल्टी-ब्रांड रिटेल आउटलेट्स पर आपको ये ऑफर मिलने वाले हैं।