पटना। पटना के सुप्रसिद्ध पारस अस्पताल में भर्ती एक मरीज की अपराधियों ने गुरुवार को अस्पताल के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। शास्त्री नगर थाना अंतर्गत इस अस्पताल में घटी इस घटना से पूरे पटना शहर में दहशत का माहौल है। घटना के बाद हर तरफ हड़कंप की स्थिति है। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मृतक की शिनाख्त बक्सर के चंदन मिश्रा के नाम से की गई है। चंदन, बेऊर जेल से पेरोल पर कुछ समय पहले इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था। बताया जाता है कि इचार अपराधियों ने इस हत्या को अंजाब दिया है। चन्दन मिश्रा ने केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में वह आरोपी है। चंदन मिश्रा 15 दिनों के लिए पेरोल पर बाहर आया था। इसी 18 जुलाई को उसकी पेरोल खत्म हो रही थी। दो दिनों बाद उसे पटना के बेऊर जेल लौटना था।
इस बीच तबीयत खराब होने के बाद वह पटना के पारस अस्पताल में अपना इलाज कर रहा था। चंदन मिश्रा को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी।यह भी जानकारी मिल है कि वह 12 साल की सजा जेल में काट चुका था । वो बक्सर जेल से भागलपुर और भागलपुर से फिर पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहा था।
खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है।
दानापुर में 20 साल के लड़के को काट डाला
दूसरी तरफ पटना से सटे दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के हत्याकांड में अपराधियों ने घर के पास ही धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश सिंह के पुत्र शिवम उर्फ बंटी (20) के रूप में की गई है।
कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
राजधानी पटना में दिनदहाड़े अस्पताल परिसर में इस तरह की वारदात होना प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। व्यापारी अशोक खेमका की हत्या और उसके बाद पूर्णिया में सामूहिक हत्या के अलावा बिहार में एक के बाद एक सनसनीखेज हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कितनी सुलझी खेमका मर्डर केस की गुत्थी, अब तक एक एनकाउंटर, पुरानी रंजिश का खुलासा