रायपुर। राजधानी राययपुर में शुक्रवार को भावना नगर में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने खबर बनाने गए पत्रकार और उसके कैमरामैन साथी पर हमला किया था। इस मामले को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पत्रकार खम्हारडीह थाना पहुंचे थे। शनिवार को प्रेस क्लब द्वारा रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। Attack on Journalists
घटना सामने आने के बाद रायपुर के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव पांडेय समेत दर्जनों पत्रकारों के साथ रायपुर SSP को शिकायत सौंपी हैं। मांग की गई है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। फिलहाल मामले में SSP ने सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, जनधारा 24X7 के रिपोर्टर राघवेंद्र पांडेय अपने कैमरामैन साथी के साथ भावना नगर खबर के लिए बाइट लेने गए हुए थे। भावना नगर में बीते दिनों हुए विवाद को लेकर दोनो पक्षों की बाइट ले रहे थे। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। इसके बाद पहले बदतमीजी की गई और फिर रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में उनका कैमरा और मोबाइल भी तोड़ दिया गया।
राघवेंद्र ने बताया कि भावना नगर खबर बनाने गए थे वहां उन्होंने सोनू के परिवार के लोग से बातचीत की और उनकी बाइट ले रहे थे जैसे ही वह घर से बाहर निकले तभी कुछ लोग अपने आप को बजरंग दल का बताते हुए, वहां पहुंचे। दरअसल, वो सोनू के घर का घेराव करने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने पत्रकारों को देखकर तू मीडिया वाला है बोलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी इस दौरान कैमरा तक नाली में फेंक दिया। इसके बाद हम थाने में शिकायत देने पहुंचे थे। एसएसपी के पास भी हमने शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।