खेल डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( IND W vs ENG W ) ने इंग्लैंड में इतिहास रचते हुए अपनी पहली T20I सीरीज (IND W vs ENG W) जीत ली है। पांच मैचों की हुई इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर ‘विमेन इन ब्लू’ ने नया कीर्तिमान रचा है । यह अबतक का पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर दो या उससे अधिक T20I मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया है ।
सीरीज का आगाज 28 जून को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुआ था जहां भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी थी । इस मैच में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं डेब्यू करने वाली श्री चरणी ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 113 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे T20I की बात करें तो ब्रिस्टल में भारत को 24 रनों से जीत मिली थी। जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने अर्धशतक लगाया था और भारत को 181 रनों तक पहुंचाया, इसके बाद गेंदबाजों ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया था । इसके बाद हुए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ओवल में रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराकर सीरीज को रोमांचक बनाये रखा।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए चौथे T20I में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। राधा यादव (2/15), श्री चरणी (2/30), और दीप्ति शर्मा (1/29) की स्पिन की तिकड़ी ने इंग्लैंड को 126/7 पर रोक दिया फिर स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने 53 रनों की शुरुआत देकर आसान जीत का रास्ता तय कराया।
लेकिन, सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार के बावजूद भारत ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
सीरीज जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ‘हमें इस जीत पर गर्व है। हमने भारत में शानदार तैयारी की थी और हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। WPL के अनुभव ने हमें आत्मविश्वास दिया।’ स्मृति मंधाना ने इस जीत के बाद कहा, ‘ये पांच T20I हमें अगले साल के विश्व कप के लिए परिस्थितियों को समझने में मदद करेंगे।’ सीरीज के बाद अब भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा, जो 19 जुलाई से शुरू होगी। [