प्रयागराज/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी संग महाकुंभ में डुबकी लगाई। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी थे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी साथ हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ आए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के इस यात्रा में दूरी बना लेने की वजह से भाजपा ने कार्टून जारी कर नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक और नेताओं को सनातन विरोधी बताया था।

भाजपा ने कार्टून जारी कर कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया। प्रदेश के सभी विधायकों, सांसदों को महाकुंभ चलने के लिए आमंत्रित किया था।
रास्ते भर भजन गाते रहे यात्री
प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्तेभर भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे। छत्तीसगढ़ से आया सरकार का काफिला प्रयागराज एयरपोर्ट से बस के जरिए संगम स्थल रवाना हुआ। रास्ते भर सभी भजन गाते रहे। सीएम साय पत्नी कौशल्या साय के साथ रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। विमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह भी थीं।
डॉ रमन ने सभी को महाकुंभ चलने के लिए किया था आमंत्रित
डॉ. रमन सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय सहित समस्त मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायकों और सांसदों को 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्र लिखकर कहा था कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।
बैज ने कहा – जिसे जाना है जाए, ये फैसला विधायकों पर ही छोड़ा
इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि हम लोगों ने साफ-साफ कह दिया है कि हमारे कांग्रेस के विधायक और हमारे नेता बहुत लोग पहले ही कुंभ जाकर आ गए हैं। कई लोगों का अलग से प्लान भी बन चुका है। इसके अलावा नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव भी हैं इसलिए जो जाना चाहे उन्हें हम नहीं रोक रहे हैं। ये हमने विधायकों पर ही छोड़ दिया है। वे जाना चाहे तो जा सकते हैं। वैसे हमारे सारे विधायक अभी चुनाव में व्यस्त हैं। किसी विधायक पर हमने रोक-टोक नहीं लगाई है, अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी।