पॉडकास्टर और कंटेट क्रिएटर रणवीर अल्लाहाबादिया अपनी अश्लील टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं, उस पर उनकी काफी मजम्मत हो चुकी है। रणबीर ने उसे लेकर माफी भी मांगी है, लेकिन वह इतने भोले भी नहीं है कि, जब वह माता-पिता के रिश्ते को लेकर घृणित टिप्पणी कर रहे थे, तब उन्हें पता नहीं था कि उनके श्रोता कौन हैं। रणवीर ने यह विवादास्पद टिप्पणी किसी बंद कमरे में नहीं, बल्कि सार्वजनिक मंच पर की थी, जहां समय रैना सहित कई युवा कंटेट क्रिएटर, स्टैंड अप कॉमेडियन और दर्शन मौजूद थे। उनके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं, और संभव है कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए। दरअसल इस मामले ने हमारे पाखंड को भी उजागर कर दिया है, जिससे पता चल रहा है कि हम किस तरह के नायक चुन रहे हैं। फोर्ब्स की सूची में 30 साल तक के नायकों की सूची में शामिल हो चुके यह वही रणवीर अल्लाहाबादिया हैं, जिनके पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्री जाने से गुरेज नहीं करते। कुछ महीने पहले ही उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल क्रिएटर अवार्ड में डिसर्पटर ऑफ द ईयर से नवाजा था! उनकी टिप्पणी किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं बन सकती, लेकिन क्या इस पर भी गौर नहीं किया जाना चाहिए कि इन दिनों आम हो चुकी हेट स्पीच के मामले में ऐसी तीखी प्रतिक्रिया तो छोड़िए, राजनीतिक संरक्षण आम है।