[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
गजा में हत्याओं पर प्रियंका के बयान को इजरायली राजदूत ने बताया कपटपूर्ण और शर्मनाक
एससी, एसटी, ओबीसी को आर्थिक आधार पर आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार  
रिटेल महंगाई दर 2% से नीचे, सरकार ने कहा- खाद्य सामग्री के दामों में गिरावट बड़ी वजह
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में जिसे मृत बताया, उन दोनों को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंच गए योगेंद्र यादव
भारतीय छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई का मौका, जानें क्‍या है प्रोसेस?
इस साल अब तक रुपये में 2.3% तो डॉलर में 9.53 फीसदी की गिरावट
जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, तीन सदस्यों की समिति गठित
केरल में जिस एक सीट पर जीती बीजेपी, उस सीट पर एक पते पर 9 फर्जी मतदाता!
बाढ़ और सुखाड़ के बीच जल रही ‘विकास और सरकारी वादों’ की चिताएं 
द रिपोर्टर्स कलेक्टिव की रिपोर्ट : UP के करीब 5 हजार संदिग्ध वोटर बिहार के भी मतदाता
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
लेंस रिपोर्ट

जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली : बिहार में एक साहित्यिक धरोहर की दुर्दशा

विश्वजीत मुखर्जी
Last updated: June 24, 2025 11:37 pm
विश्वजीत मुखर्जी
Byविश्वजीत मुखर्जी
Follow:
Share
George Orwell's birthplace
SHARE
विश्वजीत मुखर्जी, स्वतंत्र पत्रकार

आज जब दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है, ऐसे में उस महान साहित्यकार को याद करना चाहिए जिसने कहा था, “युद्ध शांति है।” जिन्होंने ‘एनिमल फार्म’ और ‘1984’ जैसे विख्यात उपन्यास लिखे, जो विश्व युद्ध की राजनीति पर कटाक्ष हैं। आज उस लेखक की 122वीं जयंती है और उनके जन्मस्थली को असामाजिक तत्वों ने नशा, जुआ और शौच करने का अड्डा बना दिया है।

मैं बात कर रहा हूं अधिनायकवाद और साम्राज्यवाद के खिलाफ अपनी कलम को आवाज देने वाले 20वीं सदी के महान पत्रकार और उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की।

25 जून, 1903 को मोतिहारी में जन्मे जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली को हालांकि साल 2010 में ही राज्य सरकार ने संरक्षित क्षेत्र घोषित किया था। साल 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जन्मस्थान का भ्रमण किया। उसी दौरान उन्होंने लेखक के जन्मस्थान का नवीनीकरण कर इसे ऑरवेल पार्क व म्यूजियम की शक्ल देने की बात कही। साल 2014 में ऑरवेल जन्मस्थली का जीर्णोद्धार हुआ।

सरकार द्वारा सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे, जो अब नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में इस साहित्यिक धरोहर की हालत बिगड़ती गई। ऐसा लगता है कि अब सरकार और प्रशासन भी जॉर्ज ऑरवेल को महज एक अंग्रेज और गुलामी का प्रतीक समझते हैं। आज जन्मस्थली की दुर्दशा देखकर यही कहा जा सकता है कि सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है।

अंग्रेजी शासनकाल में ऑरवेल के पिता, रिचर्ड डब्ल्यू ब्लेयर, मोतिहारी के अफीम विभाग में सब डेप्युटी एजेंट थे। हालांकि ऑरवेल ने अपनी जिंदगी का महज एक ही साल इस शहर में गुजारा, बाद में वे अपनी मां और बड़ी बहन के साथ लंदन चले गए और फिर कभी अपनी जन्मभूमि पर वापस आने का उन्हें मौका नहीं मिला।

साल 1983 में लंदन से आए पत्रकार इयान जैक ने इस प्रसिद्ध लेखक के जन्मस्थान की खोज की। इयान जैक की रिपोर्ट देश-विदेश के अखबारों में छपी और लोगों को पहली बार लेखक के जन्मस्थान के बारे में पता चला। जिस घर में ऑरवेल का जन्म हुआ, वह अंग्रेज शासनकाल में अफीम विभाग में काम करने वाले अफसरों के रहने के लिए था। फिर बाद में इसे स्थानीय गोपाल शाह हाई स्कूल का छात्रावास बना दिया गया। 80 के दशक में इस जगह का इस्तेमाल शिक्षकों के क्वार्टर के रूप में होने लगा। ढाई एकड़ में फैले परिसर के बीचों बीच एक खंडहर है, जो उस वक्त अफीम का गोदाम हुआ करता था। परिसर के किनारे दो कमरों का घर है, जिसमें ऑरवेल का जन्म हुआ था।

1983 के बाद लेखक का जन्मस्थान फिर गुमनाम हो गया था। 2003 में जब लेखक के सौवें जन्मदिवस पर देश-विदेश से पत्रकारों का समूह ऑरवेल के जन्मस्थान पहुंचा, तब यहां के कुछ लोगों को इस जगह का महत्व पता चला। उसी वक्त से स्थानीय रोटरी मोतिहारी लेक टाउन लेखक के जन्मस्थान के विकास के लिए काम कर रही है। पिछले दो दशकों से हर साल ऑरवेल के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर रोटरी लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करती आई है।

रोटरी के लगातार प्रयासों ने ही राज्य सरकार का ध्यान इस तरफ खींचा और 2010 में बिहार सरकार के कला एवम् संस्कृति विभाग ने ऑरवेल के जन्मस्थान को धरोहर के रूप में घोषित किया। साथ ही इसे संग्रहालय के रूप में विकसित कर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बनाने का निश्चय भी किया। योजना यह भी थी कि संग्रहालय के साथ एक पुस्तकालय का भी निर्माण हो, जिसमें लेखक की जीवनी और उनकी रचनाओं को हिंदी में अनुवाद कर स्थानीय लोगों के पढ़ने के लिए रखा जाए।

अप्रैल 2012 में राज्य के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने इस जगह का दौरा किया और ऑरवेल के जन्मस्थान के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। जन्मस्थान के विकास के लिए सरकार ने धनराशि भी अनुमोदित की।

साल 2014 में ही लेखक के 111वें जन्मदिवस पर जन्मस्थली के जीर्णोद्धार का काम बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया। मगर इसके साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया। ऑरवेल जन्मस्थली के विकास का विरोध होने लगा। तर्क यह दिया कि ऑरवेल से भारतीय समाज को क्या मिला है जो उनके घर को संरक्षित करें। गौर करने वाली बात है कि पिछले 20 सालों में देश-विदेश की कई नामी हस्तियां लेखक के जन्मस्थान को देखने आ चुकी हैं। इनमें से एक नाम महात्मा गांधी के पौत्र, गोपाल कृष्ण गांधी का भी है। उन्होंने लेखक को श्रद्धांजलि देकर जगह के विकास के बारे में सहमति जताई।

बहरहाल, इन तमाम विवादों के बावजूद ऑरवेल जन्मस्थली का नवीकरण किया गया था। अब तक केवल लेखक के घर को नए करह से बनाया गया है और परिसर को चारदीवारी से घेर दिया गया है। सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा गार्ड भी तैनात किए गए थे। बाकी की परियोजनाएं अभी भी अधर में हैं। मगर इतने प्रयासों के बावजूद, आज भी शहर में शायद ही कोई आम इंसान हो जो बता सके कि यह रास्ता ऑरवेल के घर की ओर जाता है।

यह अशिक्षा और लेखक के बारे में कम जानकारी का ही नतीजा है कि आज भी ऑरवेल का जन्मस्थान वीरान पड़ा है। मोतिहारी जैसे शहर में, जहां अंग्रेजी पढ़ने-बोलने वालों की संख्या बहुत कम है, वहां एक अंग्रेज साहित्यकार के जन्मस्थान को संवारना अपने आप में ही विचार करने वाली बात है। दरअसल, ऑरवेल की रचनाएं कॉलेज स्तर में ही पढ़ाई जाती हैं और शहर में मुश्किल से एक या दो ऐसे कॉलेज हैं, जहां अंग्रेजी साहित्य पर जोर दिया जाता है।

साल 1922 से 1927 तक ऑरवेल ने बर्मा में ब्रिटिश राज के पुलिस की नौकरी की। उन दिनों बर्मा भारत का ही एक अभिन्न भाग था। बर्मा में हो रहे मासूम भारतीयों पर अत्याचार को ऑरवेल सहन नहीं पाते और उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी। उसके बाद से ऑरवेल ने साम्राज्यवाद और अधिनायकवाद के खिलाफ अपनी कलम को पहचान दी। लेखक की पहली बहुचर्चित किताब “बर्मीज डेज” में उनकी विचारधारा की प्रथम झलक मिलती है। इस तरह से देखा जाए तो ऑरवेल और भारत का रिश्ता बहुत गहरा है। न केवल जन्मभूमि होने के नाते, बल्कि अपनी विचारधारा के बीज भी ऑरवेल ने इसी भारतीय मिट्टी में बोए।

वैसे तो एक साहित्यकार से अपने राष्ट्रपिता की तुलना करने का कोई औचित्य नहीं होता। मगर फिर भी देखें तो महात्मा गांधी और जॉर्ज ऑरवेल, दोनों ही कलम के धनी थे। एक के लिए कर्मभूमि तो दूसरे की जन्मभूमि रही मोतिहारी आज इन दो नामों की वजह से विश्व भर में रोशन है। मगर सच्चाई यही है कि आज ऑरवेल और गांधी केवल किताबों के पन्नों तक ही सिमट कर रह गए हैं।

कुछ सालों पहले तक लेखक की जन्मस्थली पर जहां उनकी मूर्ति लगी थी, वहां आज उनकी 122वीं जयंती पर असामाजिक तत्व जुआ खेल रहे हैं।

TAGGED:BiharGeorge OrwellTop_News
Previous Article ASI के बेटे बहु ने युवक की हत्या कर शूटकेस में सीमेंट से किया पैक, दिल्ली से रायपुर लाए गए आरोपी
Next Article Politics of revenge in emergency इमरजेंसी में प्रतिशोध की राजनीति : गांधीवादी उद्योगपति के यहां डलवा दिए गए थे आयकर के छापे!

Your Trusted Source for Accurate and Timely Updates!

Our commitment to accuracy, impartiality, and delivering breaking news as it happens has earned us the trust of a vast audience. Stay ahead with real-time updates on the latest events, trends.
FacebookLike
XFollow
InstagramFollow
LinkedInFollow
MediumFollow
QuoraFollow

Popular Posts

गजा पर इजरायली हमलों में 22 बच्‍चों समेत 70 की मौत, नेतन्याहू का युद्धविराम से इनकार

द लेंस डेस्‍क। (Israel-Gaza Escalation) उत्तरी और दक्षिणी गजा पर इजरायल के ताजा ताबड़तोड़ हवाई…

By Lens News Network

Undoing 80 years of progress

President trump has now had his way. His pet tax and spending cuts bill, which…

By Editorial Board

मोदी के गढ़ में आप के गोपाल इटालिया कैसे जीते?

नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली 17 हजार वोटों से गोपाल इटालिया जीत गए। गुजरात की विसवादर…

By Lens News Network

You Might Also Like

CCS Meeting
देश

पहलगाम पर पलटवार की तैयारी, तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिले मोदी

By Lens News
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिरी, बैन और बायकॉट की मांग तेज
स्क्रीन

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ विवादों में, बैन और बायकॉट की मांग

By The Lens Desk
jk court
अन्‍य राज्‍य

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मृत शिक्षक को पाकिस्तान आतंकी बताने पर जी न्यूज और न्यूज 18 के खिलाफ एफआईआर

By Lens News Network
दुनिया

क्या एलन मस्क नशे की हालत में ट्रंप को अंट शंट बोल गए, राष्ट्रपति करा रहे जांच

By Lens News Network
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?