बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर में इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने घेरकर नक्सलियों पर धावा बोला है। घटना के बाद जगदलपुर से एमआई -17 हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है, जिससे घायलों को सुरक्षित निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह से ही यह मुठभेड़ जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने मिलकर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है।
मुठभेड़ के बाद बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया था। जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्योंकि यह बड़ा ऑपरेशन है। नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। आॉपरेशन जारी है और सर्च अभियान भी चल रहा है।
अमित शाह ने कहा – 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे
मुठभेड़ में 31 नक्सलियों की मौत और 2 जवानों के शहीद होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर शहीद जवानों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने एक्स में लिखा – नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है, यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।
इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था। 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में भी मुठभेड़ हुई थी। करीब 80 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति भी है। अकेले चलपति पर ही 90 लाख का इनाम था। वहीं नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी एनकाउंटर में मारा गया था।