रायपुर। रायपुर के रिम्स (Raipur Institute of Medical Sciences) हॉस्टल में शनिवार रात एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों (student died in RIMS) में मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मृतक छात्र का नाम यश मेश्राम है। जो एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था और राजनांदगांव का रहने वाला है। अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारणों का पता चल पाएगा।
क्या थी पूरी घटना?
रिम्स के अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे यश मेश्राम अपने हॉस्टल में दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलने के बाद उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह वॉशरूम जा रहा है। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो दोस्तों को चिंता हुई। उन्होंने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया और जब कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा थोड़ा खोलकर देखा। वहां यश फर्श पर बेहोश पड़ा हुआ था। दोस्तों ने तुरंत उसे रिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल प्रबंधन का बयान

रिम्स के अधीक्षक डॉ. कल्याणी डोंगरे ने बताया कि यश को अस्पताल लाए जाने पर तत्काल उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी। प्रारंभिक जांच में कार्डियक अटैक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। प्रबंधन ने इस घटना पर दुख जताया और मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है।
छात्रों में शोक की लहर
यश मेश्राम की अचानक मौत से रिम्स के छात्रों और स्टाफ में शोक की लहर है। हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने बताया कि यश एक मिलनसार और स्वस्थ छात्र था, और उसकी इस तरह अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं। कुछ छात्रों ने मांग की है कि हॉस्टल की सुरक्षा और मेडिकल सुविधाओं की जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
आगे की प्रक्रिया
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का सटीक कारण क्या था। रिम्स प्रशासन ने यश के परिवार को सूचित कर दिया है और उनकी ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।