नारायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ (NAXAL OPERATION) जारी है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और संयुक्त बलों ने नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की खुफिया जानकारी के आधार पर जाटलूर इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने सीपीआई (माओवादी) महासचिव नांबला केशव राव उर्फ बसव राजू को मौजूदा मुठभेड़ में मार गिराया है। उनके साथ कंपनी नंबर 7 के करीब 20 माओवादी कार्यकर्ताओं को भी मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक जवान घायल है।
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में AK-47, SLR, INSAS, कार्बाइन सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बसवराजु सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। साथ ही केंद्रीय सैन्य आयोग प्रमुख, पोलित ब्यूरो सदस्य, केंद्रीय समिति सदस्य भी था। यह ऑपरेशन बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसे केंद्र सरकार के ‘नक्सल मुक्त भारत’ मिशन के तहत तेज किया गया है।
एंटी नक्सल ऑपरेशन फोर्स को 19 मई की देर शाम से बोटेर इलाके में तैनात किया गया था। फोर्स का ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है। कुछ अन्य जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान चोटें आईं। सभी घायलों को फौरन मेडिकल प्रदान की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं।
गृहमंत्री ने कहा- मुख्यधारा में लौटें नक्सली
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि बहुत बड़ी सफलता जवानों को मिली है। 26 नक्सली मारे गए हैं। बड़े कैडर के नक्सली की संभावना इसमें है। नारायणपुर सुकमा बीजापुर का जो इलाका है। अबूझमाड़ इंद्रावती के बीच का है वहां पर जवानों ने अपना साहस दिखाया है। हमारे एक सहयोगी शहीद हो गए हैं।एक सैनिक घायल है। और कोई भी सैनिक हताहत नहीं है। यह बहुत बड़ी सफलता है। केंद्र की सरकार भी एक गोली नहीं चलाना चाहती। ना राज्य सरकार एक गोली चलाना चाहती है। मैं निवेदन करता हूं नक्सलियों से कि वह मुख्य धारा में जुड़े।
कौन है नम्बाला केशव?
नम्बाला केशव राव को बसवराजू या गगन्ना के नाम से जाना जाता था। नम्बाला एक भारतीय माओवादी राजनीतिज्ञ और CPI(M) के महासचिव हैं। वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय जांट एजेंसी की फरार लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। वे सीपीआई के केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख थे। नवंबर 2018 में मुपल्ला लक्ष्मणराव (उर्फ गणपति) के बीमार होने के बाद वे पार्टी के सुप्रीम कमांडर बन गए थे। आज तक केवल बसवराजू को एक बार एबीवीपी के साथ गुटीय संघर्ष में गिरफ्तार किया गया था। इनके नेतृत्व संभालने के बाद यह कहा गया कि CPI माओवादी सैन्य नजरिए से अधिक संगठित और आक्रामक हुई।