नई दिल्ली। (Congress Offices in Turkey) भारत में इन दिनों पत्रकारिता खासतौर से टीवी अपनी खबरों को लेकर उपहास का पात्र बनती जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान ऐसी ढेर सारी खबरों के बीच एक नया उदाहरण रिपब्लिक भारत का आया है। जिसने एक कदम आगे बढ़कर तुर्किये में कांग्रेस का दफ्तर खुलवा दिया।
रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी की इस खबर से हड़कंप मच गया, सनसनी फैल गई। यह मामला पाँच दिन बाद तब साफ हुआ जब मंगलवार को कांग्रेस ने बताया कि जिसे कांग्रेस का दफ्तर बताया जा रहा है दरअसल वह तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का कन्वेंशन सेंटर है।
कांग्रेस पार्टी को भी इस मामले में एफआईआर कराने का फैसला लेना पड़ा है। ऐसा ही झूठ 2019 में भी फैलाया गया था, उस समय भी कांग्रेस ने इस खबर का खंडन किया था। अर्नब द्वारा प्रसारित इस खबर को बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ताओं को मैदान में उतरना पड़ा।
मामला तूल पकड़ने पर रिपब्लिक भारत को इस बारे में सफाई देनी पड़ी और कहना पड़ा कि वीडियो एडिटर की गलती से यह तस्वीर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी गई, लेकिन यह 15 मई के उस शो में नहीं दिखाई गई थी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मखौल उड़ाते हुए कहा कि @ArnabGoswamiRTv @republic और @BJP4India के अनुसार इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है। यह वास्तव में इस्तांबुल मेट्रोपोलिटन नगर पालिका के स्वामित्व वाला एक कन्वेंशन सेंटर है। अर्नब और अमित मालवीय के तर्क के अनुसार, शिकागो में कांग्रेस प्लाजा होटल, प्राग कांग्रेस सेंटर और पैलेस डेस कांग्रेस डे पेरिस हमारे स्वामित्व में हैं। बेशक, जिस दिन अमेरिका खड़गे को अमेरिकी कांग्रेस वापस कर देगा, उस दिन भारत-अमेरिका संबंध बेहतर हो जाएँगे।
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दो व्यक्तियों के खिलाफ सिविल और आपराधिक कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू कर रही है, जो सत्य और शालीनता पर धब्बा हैं, जिनका रोज़ का काम ही कांग्रेस और इसके नेतृत्व के खिलाफ द्वेष के साथ झूठ फैलाना है।
नहीं भूलना चाहिए कि भारत-पाक सैन्य टकराव के बाद भारत ने तुर्किये पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। तुर्किये पर इस 72 घंटे की जंग में पाकिस्तान का सामरिक सहयोग करने का आरोप लगा है। और भारत में तुर्किये को लेकर काफी नाराज़गी है।
इससे पहले फैक्ट चेकर मो. ज़ुबैर ने इस बात का खुलासा करते हुए सच्चाई सामने रख दी थी।