रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR CITY)में गुंडे-बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना बोरियाकला इलाके की रिद्धिसिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में सामने आई है। जहां आधी रात को बदमाशों ने एक घर पर पथराव कर घर मालिक की बेदम पिटाई की। पीड़ित पंकज कुमार सिंह, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं पर हमला करने के बाद बदमाशों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार अमन डॉन गैंग के नाम से संचालित इस गैंग के गुर्गों ने बीती रात रिद्धिसिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में पंकज कुमार सिंह के घर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पंकज से नशे के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने पहले घर पर पथराव किया और फिर पंकज की बेदम पिटाई की। बदमाशों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना के बाद सोसाइटी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। मुजगहन थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से बदमाशों तक जल्द पहुंच जाएंगे।