द लेंस डेस्क। students troubled by dirt: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTU) के छात्रावास में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को जानने के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव और KTU के पूर्व छात्र हनी बग्गा ने बुधवार को छात्रावास का दौरा किया। छात्रों ने हनी बग्गा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।

छात्रों ने हनी बग्गा को बताया कि कैंटीन का सुचारु रूप से संचालित नहीं होती है, जिसके चलते छात्रों में भोजन की समस्या आम हो गई है। बिजली आपूर्ति भी बड़ी समस्या है, साथ ही छात्रावास परिसर में साफ-सफाई का अभाव है, इसके चलते बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।
students troubled by dirt: हनी बग्गा ने कहा, “छात्रों का शैक्षणिक और मानसिक विकास विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। इन समस्याओं को नजरअंदाज करना शर्मनाक है। दूर-दराज से आए छात्र सुविधाओं के भरोसे पढ़ाई करते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय की अनदेखी से वे ठगा महसूस कर रहे हैं। हम कल मानवाधिकार आयोग में शिकायत करेंगे और छात्रों को पूर्ण समाधान दिलाएंगे।
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले भी शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए, उन्होंने NSUI और हनी बग्गा से मदद मांगी।