रायपुर। छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेसियो नें सिविल लाइन थाने शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री विजय शाह ने आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई शर्मनाक टिप्पणी को लेकर ये शिकायत की गई है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांगेस कार्यकर्ताओँ ने मंत्री की गिरफ्तारी (congress protest) की मांग की है। कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ हमने FIR दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की है। हमारे देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अभद्र टिप्पणी और उन्हें परिभाषित आतंकवादियों की बहन कहने वाले विजय शाह का बयान भारतीय जनता पार्टी का बयान है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि ये विजय शाह का बयान है वही भाजपा का भी बयान है। कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार 4 पीढियों से देश की सेवा कर रहा है। उनके खिलाफ ऐसा बयान देना बहद शर्मनाक है।
दरअसल महू में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। मंत्री विजय शाह ने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर द दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।
इसके बाद मंत्री विजय शाह ने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे लिए सगी बहन से बढ़कर हैं, जिन्होंने उनका बदला लिया। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का ना तो कोई इरादा था और ना ही कोई इच्छा। अगर मेरी किसी बात से किसी को बुरा लगा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मंच से दिए गए अपने बयान पर उन्होंने भावनात्मक प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी धर्म या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो वह क्षमाप्रार्थी हैं। पार्टी की ओर से दी गई फटकार और विपक्ष के हमलों के बीच मंत्री शाह के इस बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे लिए सगी बहन से बढ़कर हैं, जिन्होंने उनका बदला लिया। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का ना तो कोई इरादा था और ना ही कोई इच्छा। अगर मेरी किसी बात से किसी को बुरा लगा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं