महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी घर में एक परिवार के चार लोगों की लाशें मिली हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे हैं। शुरूआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पहले मृतक बसंत पटेल ने पत्नी और बच्चों को जहर दिया। इसके बाद खुद फांसी (family suicide)लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर SP समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग में मकान नं. 05 में बसंत पटेल अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा मे प्यून का काम करता था। मृतकों में पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटे कियांश पटेल (4) शामिल है। पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार तहसीलदार से सूचना मिली कि प्यून ने घर का दरवाजा नहीं खोला। अप्रिय घटना की आशंका पर परिजनों से संपर्क किया और उनकी उपस्थिति में दरवाजा खोला तो बसंत पटेल की लाश लटकती मिली। बाकी तीन लाशें फर्श पर पड़ी थी।