नई दिल्ली। पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी दी। उन्होंने आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की और भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा। पीएम ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि सैनिकों के राष्ट्र के लिए प्राण न्यौछावर करने का संकल्प है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तब हमने आतंकियों के ठिकानों पर उनके घर में घुसकर हमला किया। भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब पूरी तरह साफ है। अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत उसका करारा जवाब देगा।
पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे एयरबेस पर हमले की कोशिश की, लेकिन हर बार उसके नापाक इरादे विफल हुए। हमने न केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना को भी सबक सिखाया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब “घर में घुसकर मारेगा” और आतंकियों को कोई मौका नहीं देगा।
पीएम ने मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत को भी रेखांकित किया और महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की पंक्तियों के जरिए भारतीय हथियारों की तुलना की। उन्होंने कहा, “ये हथियार हमारी ताकत और कौशल का प्रतीक हैं।” साथ ही, उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि अधर्म के खिलाफ शस्त्र उठाना भारत की परंपरा है।
अंत में, पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों के साथ खड़े रहने के लिए देशवासियों की एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा, “हर भारतीय अपने सैनिकों और उनके परिवारों का आभारी है। ऑपरेशन सिंदूर की गूंज आज हर कोने में सुनाई दे रही है।”
आदमपुर एयरबेस पर पीएम- जवानों की मुलाकात
ऑपरेशन सिन्दूर जारी है और इस बीच आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों से मुलाकात की है, इस दौरान जवानों के शौर्य और पराक्रम को सराहा है और जवानों की हौसला अफ़ज़ाई की है, सभी पायलटों से मुलाकात भी की है, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने इसी एयरबेस को उड़ाए जाने का दावा किया था। इस मुलाकात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अपने x पोस्ट में दी है।

दिल्ली में बड़ी बैठकों का दौर
दिल्ली में बड़ी बैठकों का दौर ज़ारी है, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक ज़ारी है, इस बैठक में CDS समेत सेना के उच्चाधिकारी शामिल हैं, दूसरी तरफ एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं।
लश्कर के 3 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह से जारी था, भारतीय सेना को आतंकियों के इसी इलाके में छुपी होने की जानकारी लगी थी और सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू किया गया ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लश्कर के 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, बताया जा रहा है कि मारा गया एक आतंकी कमांडर लेवल का था।
शोपियां में एनकाउंटर:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोपियां के शुकरू जंगल में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जुटे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर कही जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मुठभेड़ जारी है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह संयुक्त ऑपरेशन आतंकियों के खात्मे के लिए निर्णायक कदम माना जा रहा है।
पहलगाम हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम
शोपियां में ही मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए। इन आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के सदस्यों के रूप में हुई है। इन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पहलगाम हमले में 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे। सुरक्षाबल जनता से इन आतंकियों के बारे में सूचना देने की अपील कर रहे हैं।