नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर (OPERATION SINDOOR) के ज़रिये भारत ने न केवल सैन्य कार्रवाई के जरिए करारा जवाब दिया बल्कि सुरक्षा और साइबर क्षेत्र में भी कड़ी निगरानी बरत रहा है। भारतीय सुरक्षा बलों ने इस हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं जिन पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन गतिविधियों के बाद स्कूल-कॉलेज बंद किए गए, उड़ानें रद्द की गईं और साइबर हमलों की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
पहलगाम हमले के आतंकियों पर बड़ा इनाम
सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की तलाश में जुटी हैं और जनता से सुराग देने की अपील की गई है।
ड्रोन खतरे और स्कूल-कॉलेज बंद
सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, और पंजाब, राजस्थान के कुछ हिस्सों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा, और बारामूला में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। राजस्थान के जैसलमेर में भी स्कूल-कॉलेज मंगलवार को बंद रहे, जबकि जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, और श्रीगंगानगर में शैक्षणिक संस्थान खुल गए। सेना ने बाद में स्पष्ट किया कि कोई भी दुश्मन ड्रोन सक्रिय नहीं पाया गया और स्थिति सामान्य है फिर भी सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी का राष्ट्र को संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पहलगाम हमले का जवाब था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पीएम ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई केवल स्थगित की गई है, बंद नहीं। उन्होंने कहा, “भारत अब किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान से बात केवल आतंकवाद और PoK पर होगी।”
पीएम के भाषण से पहले भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच बातचीत हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई। यह युद्धविराम 10 मई को लागू हुआ था।
उड़ानें रद्द, हवाई अड्डों पर सतर्कता
सुरक्षा कारणों से इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार को जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट, जोधपुर, भुज, और जामनगर के लिए उड़ानें रद्द कर दीं। दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से अपनी उड़ान की स्थिति जांचने की अपील की है। नागरिक उड्डयन नियामक ने हाल ही में 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें फिर से शुरू की थीं लेकिन ड्रोन गतिविधियों के बाद कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से पाबंदियां लगाई गईं।
साइबर हमलों की बढ़ती चुनौती
इस बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने खुलासा किया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत पर 15 लाख साइबर हमले किए जिनमें से केवल 150 सफल रहे। सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की गई है। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान, बांग्लादेश और मध्य-पूर्वी देशों से भारतीय वेबसाइटों पर हमले जारी हैं। सेल ने मुंबई एयरपोर्ट, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम, और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैकिंग के दावों को खारिज किया। साथ ही, 5,000 से ज्यादा फर्जी खबरें हटाई गईं।
ऑपरेशन सिन्दूर की जानकारी
भारत आज दोपहर 3:30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा। ये सैन्य राजनयिक दूतावासों में रक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके अलावा19 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी संसदीय स्थायी समिति को भारत-पाकिस्तान के ताजा हालातों की जानकारी देंगे। समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ड्रोन गतिविधियों, उड़ान रद्दीकरण और साइबर हमलों के बीच सरकार और सुरक्षा बल हर स्तर पर सतर्क हैं। पीएम मोदी का संदेश स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देगा।