नई दिल्ली। हरियाणा के जींद जिले के डीएसपी जितेंद्र राणा को कर्त्तव्य पालन की सजा ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के बेटे व भाजपा नेता मनीष सिंगला (DSP Jitendra Rana and Manish Singla viral video) से माफी मांग कर चुकानी पड़ी। इतना ही नहीं राज्यपाल के बेटे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी करा दिया।
इस मामले में जींद एसएसपी ने‘द लेंस’ को बताया कि दरअसल डीएसपी एक कार्यक्रम में सिरसा गये हुए थे, वहां यह घटना घटी है। उन्होंने सामान्य शिष्टाचार में माफी मांगी थी, जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया है।
सिरसा में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम से ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला को डीएसपी जींद जितेंद्र राणा ने बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद डीएसपी की जमकर आलोचना की जा रही थी।
इस बीच सोमवार दोपहर डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा भाजपा नेता मनीष सिंगला के निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने मनीष सिंगला से अभद्रपूर्ण व्यवहार करने पर माफी भी मांगी, जिसे सिंगला ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।
वायरल वीडियो (DSP Jitendra Rana and Manish Singla viral video) में जितेंद्र राणा, कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी पर थे। वहां साइकिल ट्रैक के पास खड़े मनीष सिंगला को वो पहचान नहीं पाए और बाकी लोगों के साथ उन्होंने मनीष सिंगला को भी वहां से जाने के लिए कहा, जिसके लिए वे माफी मांगते हैं।