पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। बघेल ने इस हमले को “इंटेलिजेंस फेलियर” करार देते हुए गृहमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती असुरक्षा और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों के बीच अब वक्त आ गया है कि देश के नागरिकों को जागरूक किया जाए और उन्हें संविधान की रक्षा के लिए एकजुट किया जाए। उन्होंने कहा कि संविधान बचाव यात्रा इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
भूपेश बघेल ने कहा, “मोदी सरकार को नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। पहलगाम जैसा संवेदनशील पर्यटन स्थल भी सुरक्षा इंतजामों से वंचित है। वहां न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही कोई प्रभावी निगरानी प्रणाली। आतंकवादियों को यह जानकारी थी कि सुरक्षा तंत्र कमजोर है, इसीलिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया और निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की।”
भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमला केंद्र सरकार की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता का परिणाम है। अब केवल सवाल उठाने का समय नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने का समय आ गया है।