रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा राजस्व मंत्री कराम वर्मा ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर फूल चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
साथ ही महापौर मीनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत झाबड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की गोली लगने से मौत हो गई है। कारोबारी दिनेश मिरानिया के सिर और सीने में हमलावरों ने गोली मारी थी। पहलगाम में दिनेश की पत्नी और बेटे ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिनेश के शव को जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। देर रात तक दिनेश का शव दिल्ली से रायपुर पहुंचेगा। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।

द लेंस ने दिनेश मिरानिया के परिवारजनों से और उनके बचपन के दोस्तों से बातचीत की।
पूर्व भाजपा पार्षद और दिनेश के रिश्तेदार अमर बंसल ने द लेंस को बताया कि कल शाम को मीडिया के जरिए जानकारी मिली। दिनेश मेरे साढू भाई के भाई हैं। कल शाम को उनके बेटे जरिए जानकारी मिली कि उनको गोली लगी है, वो अस्पताल में भर्ती है। रात 9:30 बजे उनके निधन की जानकारी मिली।
दिनेश के भतीजे केशव अग्रवाल ने द लेंस को बताया कि कल दोपहर को हमने फोन लगाया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। शाम को मेरे भाई शौर्य से बात हुई, उसने बताया कि पाप को भी गोली लगी है। उन्हें मिलिट्री अस्पताल लेकर गई है। रात को दोबारा फोन आया औऱ पता चला कि उनकी मौत हो गई है। भाई ने बताया कि पहले उनको चश्मा उतारने कहा और एक गोली सीने में और दूसरी गोली उनके सिर में मारी। कल ही उनकी सालगिरह भी थी, 26 अप्रैल को वो छुट्टी मनाकर लौटने वाले थे।
द लेंस को उनके बचपन के दोस्त संदीप केडिया और दीपक अग्रवाल ने बताया कि सुबह सालगिरह की बधाई हमने दी थी। उसके बाद शाम को मीडिया के जरिए गोली लगने की जानकारी मिली। दिनेश हमारा बचपन का दोस्त था, अपनी मेहनत से उसने कारोबार खडा किया था। दिनेश का ऐसे चला जाना बहुत दुखद है।