लेंस नेशनल ब्यूरो । नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ में नये आपराधिक कानूनों के तहत 53 हजार 681 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में नये आपराधिक क़ानूनों को लागू करने के लिए तैयारियों पूरी की जा चुकी हैं। लगभग 37385 पुलिसकर्मियों को नये कानून के लिये ट्रेनिंग दी गई है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह को दी।
नार्थ ब्लॉक में बुलाई गई हाई पावर कमेटी की बैठक में प्रदेश की नक्सल समस्या पर विस्तार से बात की गई। नक्सल फ्रंअ पर की गई कार्रवाई और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की बढ़ती संख्या पर गृहमंत्री संतुष्ट दिखे।इस बैठक में बस्तर के समन्वित विकास पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिरीक्षक सुशील द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, प्रमुख सचिव विधि रजनीश श्रीवास्तव, सचिव गृह, नेहा चंपावत मौजूद रहीं।