रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा। यह फैसला छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। स्थानीय रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए गए इस फैस्ले के तहत छत्तीसगढ़ में बीईएमएल को 100 एकड़ जमीन टोकन दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है।
BEML एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। यह भारत सरकार की एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण बनाती है। यह कंपनी अर्थमूविंग के ऐसे उपकरण बनाने का काम करती है जिससे रक्षा, रेल, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका मिले।
बीईएमएल के प्रमुख उत्पादों में खनन उपकरण के डोजर, डम्पर, उत्खननकर्ता, लोडर और शॉवेल, रक्षा उत्पाद में भारी ट्रक, पुल प्रणाली और रिकवरी वाहन और रेल व मेट्रो उत्पाद के मेट्रो कार, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट और रखरखाव वाहन शामिल हैं।
कैबिनेट ने एक और बड़ा फैसला करते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में निर्णय लिया है। पीएससी, व्यापमं, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होने पर उनसे ली गई परीक्षा शुल्क की राशि वापस की जाएगी। इसके पीछे कैबिनेट का मत है कि इससे गंभीर कैंडिडेट की परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ेगा। साथ ही नॉन सीरियर कैंडिडेट परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे। ऐसा करने से राज्य शासन को होने वाली आर्थिक क्षति भी कम होगी।
कैबिनेट ने राज्य के छोटे व्यापारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए वैट पर छूट दी है। राज्य सरकार इससे छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगी। इससे 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रुपए तक की वैट देनदरियां माफ होंगी। इससे 40 हजार से अधिक व्यापारियों को लाभ होगा और 62 हजार से अधिक मुकदमेबाजी के मामलों में कमी आएगी।
कैबिनेट ने नवा रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) कैम्पस को मंजूरी प्रदान की गई। नया कैम्पस छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थापित किया जाएगा। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार इस परियोजना की कुल संभावित लागत करीब 271.18 करोड़ रुपये होगी। इसमें भूमि क्रय हेतु 21.18 करोड़, भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ और मशीनरी, फर्नीचर आदि के लिए 50 करोड़ रुपये का व्यय शामिल है।