[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
कर्नाटक में जालसाजी कर वोट हटाने की जांच ठप्प, आयोग ने नहीं दिया डाटा
NHM कर्मचारियों की हड़ताल से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति और मॉप-अप दिवस कार्यक्रम हुआ स्थगित
जीएसटी में बदलाव से ऑटो सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार, FY26 में टू-व्हीलर बिक्री 5-6% और कारों में 2-3% बढ़ोतरी की उम्मीद
वन मंत्री पर मारपीट का आरोप लगाने वाले खानसामे ने की पुलिस से शिकायत, केदार कश्यप बोले – कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही
GST बदलाव के बाद टोयोटा की कारें हुईं सस्ती, Fortuner 3.49 लाख रुपये कम कीमत में
जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने हार के बाद दिया इस्तीफ़ा
अमेरिका में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी सवार की गयीं जानें
गलतफहमी न पालें, चंद्र ग्रहण देखने से नहीं होता कोई दुष्प्रभाव
मंत्री केदार कश्यप ने लकवागस्त चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को मारे कई थप्पड़
Regent Procurement Scandal: मोक्षित कॉर्पोरेशन की दो आलीशान कारें जब्‍त
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
सरोकार

कांग्रेस : वैचारिक जड़ता की शिकार और चमत्कारी चेहरे का इंतजार

रशीद किदवई
Last updated: July 12, 2025 1:03 pm
रशीद किदवई
Byरशीद किदवई
Follow:
Share
कांग्रेस
SHARE
रशीद किदवई, वरिष्ठ पत्रकार और 24 अकबर रोड जैसी चर्चित किताब के लेखक

‘कभी देश आगे बढ़ा, कभी कांग्रेस आगे बढ़ी। कभी दोनों आगे बढ़ गए, कभी दोनों नहीं बढ़ पाए। फिर यों हुआ कि देश आगे बढ़ गया और कांग्रेस पीछे रह गई…।’

कांग्रेस के शासनकाल के 30 साल पूरे होने के मौके पर ख्यात व्यंग्यकार शरद जोशी के लिखे व्यंग्य की उक्त पंक्तियां आज देश की आजादी के 75 साल बाद कांग्रेस की हालत पर और भी सटीक टिप्पणी प्रतीत होती हैं। सच तो यह है कि शरद जोशी के ये लिखे जाने के इतने सालों बाद कांग्रेस और भी पीछे छूट गई है, खासकर 2014 के बाद से।

भले ही 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा जीती गईं 44 सीटों की संख्या 2024 में बढ़कर 99 हो गई, लेकिन इस आंकड़े को कांग्रेस का ‘आगे बढ़ना’ नहीं माना जा सकता। 99 का यह आंकड़ा उस गठबंधन की नीति का प्रतिफल था, जिसे भी कुछ दिन पहले कांग्रेस ने कम से कम दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान तिलांजलि दे दी। नतीजा यह निकला कि मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सत्ता में वापसी हो गई।

इस माह की 8 और 9 तारीख को अहमदाबाद में पार्टी का अखिल भारतीय अधिवेशन था। हर अधिवेशन या सम्मेलन की तरह कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ताओं और नेताओं को इससे भी कुछ नए दिशा-निर्देश मिलने की उम्मीद थी। उम्मीद थी कि बीते कुछ सालों से पार्टी जिस वैचारिक जड़ता की शिकार है, मौजूदा परिस्थितियों से सबक लेकर वह इससे मुक्त होने की दिशा में कुछ सोच सकेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, उलटे राहुल गांधी ने यह कहकर पार्टी की वैचारिक उलझन और बढ़ा दी कि दलितों और मुसलमानों को साथ लेकर चलने की वजह से कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को नजरअंदाज कर रही है।

दरअसल, पार्टी मई 2022 में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित ‘चिंतन शिविर’ से ही उलझन में है। उस बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि क्या पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए ‘धार्मिक पहल’ शुरू करनी चाहिए? एक धड़ा धर्म को सीधे नकारने के बजाय इस पर एक ‘सक्रिय पहल’ करने के पक्ष में था। लेकिन दक्षिण भारत के कुछ नेताओं ने इस पर आपत्ति जता दी। उनका कहना था कि पार्टी को धर्म और राजनीति के घालमेल से बचना चाहिए।

बेशक, यह नेहरूवादी सोच एक आदर्श स्थिति है, लेकिन बदले सियासी हालात में इससे चुनाव जीतने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है। एक चुनावी लोकतंत्र में किसी भी दल के लिए चुनावी विजय काफी मायने रखती है, लेकिन यह बात पार्टी नेतृत्व चुनाव-दर-चुनाव लगातार हार के बाद भी समझने को तैयार प्रतीत नहीं हो रहा। भाजपा साल के हर दिन चौबीसों घंटे इलेक्शन मूड में रहती है, जबकि कांग्रेस में इलेक्शन मैनेजमेंट की टीम चुनाव के कुछ माह पहले ही सक्रिय होती है।

चमत्कारी चेहरे की तलाश!

यह भी उतना ही सच है कि कांग्रेस अतीत में भी वैचारिक अप्रोच से ज्यादा चमत्कारी चेहरों पर अधिक निर्भर रही है, फिर वे नेहरू और इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी। आज कांग्रेस के पराभव की वजह ही एक ऐसे चमत्कारी चेहरे का अभाव है, जिसके साथ पूरी पार्टी लामबंद हो सके और मतदाताओं में भी भरोसा जगा सके।

चेहरे को लेकर पार्टी की यह तलाश प्रियंका गांधी वाड्रा पर आकर खत्म हो सकती है। लेकिन लंबे अरसे से देखने में आया है कि प्रियंका कांग्रेस की महासचिव तो हैं, लेकिन उनकी कोई भूमिका स्पष्ट नहीं की गई है। उन्हें न किसी राज्य का प्रभारी बनाया गया है और न संगठन में कोई बड़ा काम सौंपा गया है। ऐसी स्थिति में जबकि कांग्रेस अपनी सियासी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए पहले से भी ज्यादा संघर्षशील है, उसे ऐसे नेता की दरकार है जो प्रभावशाली हो, जो जनता से सीधे संवाद कर सकता हो और सबसे बड़ी बात, जो गांधी परिवार से हो।

प्रियंका में ये सभी चीजें हैं, लेकिन इसके बावजूद संगठन में उनकी सेवाएं नहीं लेना न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व की क्षमता पर भी सवालिया निशान लगाता है। अहमदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन से भी प्रियंका गांधी अनुपस्थित रहीं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच कोई अच्छा संकेत नहीं गया।

संगठनात्मक बदलाव अब भी दूर की कौड़ी

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव अब भी दूर की कौड़ी दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों इस बदलाव की चर्चाएं तो खूब हुईं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं उतर पाया। कांग्रेस कुछ माह पहले जहां थी, जैसी थी, अब भी वहीं खड़ी है। कांग्रेस की समस्या यह है कि आज भी उसकी पूरी राजनीति पार्टी के संगठन महामंत्री के. सी. वेणुगोपाल के इर्द-गिर्द घूम रही है।

इतनी विफलताओं और कांग्रेस के भीतर इतने विरोध के बावजूद पार्टी उनसे मुक्त नहीं हो पा रही है। हालांकि ऐसी खबरें आई थीं कि वेणुगोपाल स्वयं को केरल के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। इससे कांग्रेस के एक खेमे में खुशी भी थी कि इस बहाने ही सही, पार्टी को एक नया संगठन मंत्री मिल सकेगा और पार्टी संगठन में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकेगी।

लेकिन अब तक वेणुगोपाल ने स्वयं अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी दावा नहीं किया है। लेकिन ऐसे में सवाल यह भी उठते हैं कि यहां पार्टी अध्यक्ष क्या कर रहे हैं? मल्लिकार्जुन खरगे से ‘अध्यक्ष की तरह’ की भूमिका निभाने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन वे हर निर्णय के लिए राहुल गांधी की तरफ देखते हैं।

सवाल तो राहुल गांधी की भूमिका को लेकर भी है। भारत यात्रा के बाद से उनका ज्यादातर वक्त महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक्स पर ट्वीट करने और समय-समय पर किसी कॉन्फ्रेंस वगैरह में भाषण देने में बीता है। बीते दिनों से बिहार में वे जरूर सक्रिय रहे हैं, लेकिन कई वरिष्ठ नेताआंे का मानना है कि ऐसी सक्रियता दिखाने का कोई मतलब नहीं है ,जो गठबंधन को कमजोर करे।

राज्यों में चुनाव… कांग्रेस अब भी रणनीतिविहीन

कांग्रेस नेतृत्व का सारा जोर अपने पैरों पर खड़े होने का है। लेकिन इस कवायद में जो दिल्ली में हुआ, उससे वहां कांग्रेस के लड़खड़ाते कदमों के नीचे से बैसाखियां भी छिन ली गईं। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कांगेस को दिल्ली वाली गलती बिहार में नहीं दोहरानी चाहिए। वहां तो उसका फोकस केवल इस बात पर होना चाहिए कि कैसे राजद, सीपीआई-एमएल और दूसरे दलों के साथ मिलकर वह ऐसी रणनीति बनाए कि भाजपा और जनता दल यू को सत्ता से बाहर किया जा सके।

अब इसमें उसे दूसरे या तीसरे नंबर का सहयोगी भी बनना पड़े तो कोई हर्ज नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर भाजपा और जद यू एक बार फिर से सत्ता में आ गए तो कांग्रेस इससे भी बदतर स्थिति में पहुंच सकती है। तमिलनाडु में भी चुनाव होने हैं। वहां भी कांग्रेस किसी बड़ी भूमिका में नजर नहीं आती है।

एक बड़ा मुद्दा परिसीमन का है, जिसे स्टालिन ने छीन लिया है। बंगाल और असम को लेकर भी रणनीति साफ नहीं है। असम में गौरव गोगोई की अच्छी साख है, लेकिन पता नहीं क्यों उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया जा रहा। बंगाल और केरल के चुनाव आस-पास होने के कारण कांग्रेस को एक गंभीर अंतर्विरोध से गुजरना होगा, क्योंकि केरल में वह जहां वाम दलों से सीधे टक्कर में है तो वहीं बंगाल में वाम दलों के साथ साझा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है। 

इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं और जरूरी नहीं कि वे Thelens.in के संपादकीय नजरिए से मेल खाते हों।

🔴The Lens की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को अभी फॉलो करें

👇हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहां Click करें

✅The Lens के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

🌏हमारे WhatsApp Channel से जुड़कर पाएं देश और दुनिया के तमाम Updates

TAGGED:AICC session in GujaratCongressTop_News
Previous Article Dismissal of JNU professor जापानी दूतावास की शिकायत पर जेएनयू में एक्‍शन, यौन दुराचार मामले में प्रोफेसर स्वर्ण सिंह बर्खास्त
Next Article why petrol and diesel is expensive ? कच्चा तेल सस्ता है, तो महंगा क्यों है पेट्रोल और डीजल ?

Your Trusted Source for Accurate and Timely Updates!

Our commitment to accuracy, impartiality, and delivering breaking news as it happens has earned us the trust of a vast audience. Stay ahead with real-time updates on the latest events, trends.
FacebookLike
XFollow
InstagramFollow
LinkedInFollow
MediumFollow
QuoraFollow

Popular Posts

जिस 70,000 करोड़ के कॉमन वेल्थ घोटाले में गिरफ्तारी के बाद कलमाड़ी को कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा वह फुस्स साबित हुआ

लेंस ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 13 साल पुराने कॉमनवेल्थ घोटाले (commonwealth…

By Lens News Network

ग्लोइंग स्किन का राज ! रोजाना पीयें डिटॉक्स ड्रिंक्स

हेल्थ डेस्क। प्राचीनकाल से ही सुबह उठकर सेहतमंद पेय पदार्थों का सेवन किया जाता है।…

By The Lens Desk

साहित्य सृजन संस्थान के चौथे वार्षिक समारोह में विविध साहित्यिक कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को साहित्य सृजन संस्थान का चौथा वार्षिक समारोह…

By पूनम ऋतु सेन

You Might Also Like

लेंस संपादकीय

लोकतंत्र के ये कैसे सेनानी

By The Lens Desk
छत्तीसगढ़

11 घंटे तक चली ईडी की रेड खत्म, पूर्व सीएम भूपेश बोले– 2–3 साल से कर रहा था इंतजार

By नितिन मिश्रा
देश

सेहतमंद समाज में बोलने की आजादी का सम्मान होना चाहिए- सुको, कथित विवादित रील मामले में इमरान प्रतापगढ़ी को राहत

By नितिन मिश्रा
छत्तीसगढ़

अनावरण से पहले गायब कर दी गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की मूर्ति, 29 मई को पुण्यतिथि पर होना था अनावरण

By नितिन मिश्रा
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?