mehul choksi arrested : नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े करीब 13,850 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी वहां की पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर की है। बताया गया है कि चोकसी की गिरफ्तारी 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को मुंबई की अदालत से जारी वारंट के आधार पर की गई।
गिरफ्तारी के बाद चोकसी ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत से जमानत की मांग की है। उनके वकील का कहना है कि चोकसी बीमार हैं और इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा से बेल्जियम आए थे। फिलहाल वे अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहे थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।
mehul choksi arrested : भारतीय एजेंसियां CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब चोकसी की बेल्जियम से भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गई हैं। दोनों एजेंसियां बेल्जियम की अदालत में उसकी जमानत का विरोध करने और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुटी हैं। हालांकि, चोकसी की विदेशी नागरिकता, स्वास्थ्य स्थिति और कानूनी अड़चनें इस प्रक्रिया को जटिल बना सकती हैं।
mehul choksi arrested : गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पहले ही एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले चुका है। उनके साथ इस बैंक धोखाधड़ी में नीरव मोदी का नाम भी सामने आया था, जो फिलहाल लंदन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। दोनों जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गए थे, और कुछ ही दिनों बाद पीएनबी घोटाले का खुलासा हुआ था।
mehul choksi arrested : हरिप्रसाद ने किया पीएनबी घोटाले का भंडाफोड़
पीएनबी घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले व्हिसलब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की सराहना की है। मीडिया से हरिप्रसाद ने कहा, “यह बेहद सकारात्मक कदम है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि मेहुल चोकसी को शीघ्र भारत लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज की जाए।”
हरिप्रसाद ने बताया कि उन्होंने 26 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र लिखकर घोटाले की आशंका जताई थी। पत्र में उन्होंने पीएनबी की बैलेंस शीट में स्पष्ट अनियमितताओं की ओर इशारा किया था, जो आगे चलकर एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आई।
यह भी देखें : कड़ी सुरक्षा के बीच तहव्वुर को लाया गया भारत
मेहुल पर आरोप और अब तक की स्थिति
सीबीआई और ईडी ने मेहुल चोकसी के खिलाफ 13,850 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में मुकदमा दर्ज किया है। इस घोटाले में उसका भतीजा नीरव मोदी भी शामिल है, जो फिलहाल लंदन में है। दोनों आरोपी जनवरी 2018 में भारत छोड़ चुके थे। चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी और 2021 में क्यूबा भागने की कोशिश करते समय डोमिनिका में पकड़ा गया था। हालांकि, 51 दिन की जेल के बाद उसे ब्रिटिश प्रिवी काउंसिल से राहत मिल गई। मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड इस पूरे घोटाले की मुख्य कड़ी थी।
🔴The Lens की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को अभी फॉलो करें
👇हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहां Click करें
✅The Lens के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
🌏हमारे WhatsApp Channel से जुड़कर पाएं देश और दुनिया के तमाम Updates