Explosion in firecracker factory: अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम गांव में रविवार, 13 अप्रैल की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं।
राज्य की गृह मंत्री वी. अनीता ने मीडिया को बताया कि आग लगने की घटना दोपहर करीब 12:45 बजे हुई। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। जिले के एसपी तुहिन सिन्हा के मुताबिक अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की गहन जांच कराने और रिपोर्ट जल्द सौंपने के आदेश भी दिए हैं।
वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की अपील की है। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है।
🔴The Lens की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को अभी फॉलो करें
👇हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए यहां Click करें
✅The Lens के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
🌏हमारे WhatsApp Channel से जुड़कर पाएं देश और दुनिया के तमाम Updates