रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव और सुरेन्द्र शर्मा जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर साफ और सकारात्मक रुख अपनाया है।
गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या पर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। जवानों के शौर्य पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। देश की सुरक्षा को राजनीति से ऊपर बताते हुए कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर कोई खेल नहीं होना चाहिए।

दरअसल, राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने 8 अप्रैल को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वो कंग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा से फोन पर बात करते हुए दिखाई दिए थे।
इससे पहले जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल कार्रवाइयों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ कर चुके हैं। अमित शाह ने 5 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ दौरे में मीडिया को दिए बयान में कहा था कि राज्य की भूपेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर नक्सलवाद को पीछे खदेड़ दिया है। राज्य में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।
दुर्ग बार एसोसिएशन का जताया आभार
गृहमंत्री ने दुर्ग में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसी दिन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने दुर्ग बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वकीलों ने यह कहकर एक मिसाल पेश की कि वे आरोपी की पैरवी नहीं करेंगे। पुलिस तय समयसीमा में चालान पेश करेगी और हमें न्यायपालिका से समाज के अनुरूप सख्त फैसले की उम्मीद है।