रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम साय ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। कांग्रेस अब जनता का भरोसा खो चुकी है और देशभर में लोग उससे दूर होते जा रहे हैं।
सीएम साय ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को देश के लिए लाभकारी बताया और कहा कि बार-बार चुनाव होने से आदर्श आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास कार्यों पर असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि राज्य में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराकर इस दिशा में पहल की जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोकसभा चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा भी साझा किया है। बीजेपी ने पोस्ट में लिखा है, भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60,000 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। “एक राष्ट्र, एक चुनाव” वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा।
भाजपा की संगठनात्मक बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार 15 महीनों की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी और महतारी वंदन योजना जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में सुशासन सुनिश्चित किया जाएगा और भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।