अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ को लेकर ऐलान से पहले ही घरेलू शेयर बाज़ार में बुधवार 2 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच कमोडिटी मार्केट में पॉजिटिव कारोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है शुरुआती कारोबार में लेड और नैचुरल गैस को छोड़कर गोल्ड, सिल्वर, क्रूड ऑयल, कॉपर, जिंक और नैचुरल गैस में भारी तेजी के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है।
डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकी, अमेरिकी डॉलर की गिरती दरों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच बुधवार को सुबह के सौदों के दौरान सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। इसके साथ एक बार फिर से ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर सोना इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत 3,125 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जबकि कॉमेक्स सोने की कीमतें 3,155 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास हैं।
क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव
सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को शेयर बाजार खुलने के बाद सोना इंट्रा डे पर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। सोने को प्रभावित करने वाले कारकों की बात करें तो ट्रम्प टैरिफ, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट इसके साथ ही केंद्रीय बैंक की खरीदारी और निवेशकों की मांग जैसे प्रमुख कारक शामिल हैं।
कितने में कारोबार कर रहा सोना
MCX पर गोल्ड का 5 जून का कॉन्ट्रैक्ट सुबह के 10 बजे के करीब 151 प्रतिशत या 0.17 रुपये चढ़कर 91026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जबकि एमसीएक्स पर सिल्वर का 5 मई का कॉन्ट्रैक्ट 437 रुपये या 0.44 फीसदी उछलकर 99898 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
MCX पर आज 5 जून का कॉन्ट्रैक्ट पर सोना अपने पिछले बंद भाव 90875 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर 91229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, 5 मई का कॉन्ट्रैक्ट पर चांदी अपने पिछले बंद भाव 99461 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर 99666 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। सोना ने आज कारोबार के दौरान 91232 रुपये का हाई और 91003 रुपये का लो बनाया जबकि चांदी ने 100002 रुपये का हाई और 99666 रुपये का लो बनाया।
आज का सोने का भाव
भारतीय बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे सोने की कीमत 89,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत 81,886 रुपये प्रति 10 ग्राम है। MCX इंडेक्स पर, भारत में पीली धातु (सोने) की कीमत 1 अप्रैल को 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस बीच, आईबीए वेबसाइट के अनुसार, 2 अप्रैल को सुबह के 10 बजे चांदी की कीमत 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) है। MCX इंडेक्स पर चांदी की कीमत 1,00,899 रुपये प्रति किलोग्राम है।