गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 18 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 30 लोग काम कर रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मजदूरों को बचने का मौका तक नहीं मिला।
बॉयलर फटने से मची तबाही
बताया जा रहा है कि यह हादसा डीसा के धुनवा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से हुआ। धमाके के साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कई मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन कई बुरी तरह झुलस चुके थे।
हादसे का भयावह मंजर
विस्फोट इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शरीर के टुकड़े 50 मीटर दूर तक जा गिरे। कुछ मानव अंग फैक्ट्री के पीछे खेतों में भी मिले। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लापरवाही बनी मौत की वजह ?
फैक्ट्री दीपक ट्रेडर्स के मालिक खूबचंद सिंधी के पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था, बनाने का नहीं। इसके बावजूद वहां पटाखे बनाए जा रहे थे। अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं। डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे में अभी भी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है।