द लेंस डेस्क। कठुआ के बिलावर इलाके के पंजतीर्थी मंदिर के पास सोमवार रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है, हालाँकि सुरक्षाबलों ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स के अनुसार, 31 मार्च की रात संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसके बाद आतंकियों की फायरिंग से मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके को घेर रखा था, ताकि जंगल में छिपे तीन आतंकी भाग न सकें। सुबह 7 बजे के बाद फायरिंग रुक गई है, और अब कश्मीर पुलिस, NSG, CRPF और BSF ड्रोन व स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। गौरतलब है कि पिछले 9 दिनों में कठुआ में यह तीसरी मुठभेड़ है। 23 मार्च को हीरानगर में पहली बार आतंकी दिखे थे, जो जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े थे। वहीं, 28 मार्च को हुई दूसरी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे, लेकिन इस दौरान SOG के 4 जवान शहीद हो गए थे।