नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों के एक बड़े जखीरे को जब्त किया गया है। इस अभियान में 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथामफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन बरामद किए गए हैं, साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गृहमंत्री ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “ड्रग व्यापार के खिलाफ हमारी जंग जारी है। मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।” उन्होंने एनसीबी और दिल्ली पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि सरकार नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।