- संजय राउत ने कहा, संघ ही चुनेगा मोदी का उत्तराधिकारी, वह भी महाराष्ट्र से
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर अभी तक बीजेपी ने भले ही राज न खोले हों, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने खुलासा कर दिया है। राउत ने दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही मोदी के उत्तराधिकारी का चयन करेगा और यह नेता महाराष्ट्र से होगा।
राउत ने सोमवार को इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि पीएम मोदी का हालिया आरएसएस मुख्यालय का दौरा इस ओर इशारा करता है कि संघ इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहा है। संजय राउत के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। उनके दावे का खंडन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है।
महाराष्ट्र से होगा अगला प्रधानमंत्री?
संजय राउत का कहना है कि आरएसएस आमतौर पर अपनी चर्चाएं बंद कमरे में करता है, लेकिन इस बार कुछ स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि मोदी के बाद का नेता महाराष्ट्र से हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि मोदी संघ मुख्यालय शायद अपने रिटायरमेंट का आवेदन लिखने गए थे। पिछले 10-11 वर्षों में पीएम मोदी संघ मुख्यालय नहीं गए, लेकिन इस बार उनका वहां जाना एक बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है।
नागपुर में मोदी का आरएसएस दौरा
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्होंने संगठन के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और संघ की विचारधारा की सराहना की। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया पहला औपचारिक दौरा था।
फडणवीस ने किया राउत के दावे का खंडन
राउत के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे पूरी तरह से नकार दिया। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी 2029 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे, और उनके नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा।