देश की किफायती एयरलाइंस इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने उस पर 944.20 करोड़ का जुर्माने का नोटिस जारी किया। यह पेनाल्टी 2021-22 के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 270A के तहत लगाई गई है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह पेनाल्टी आदेश एक गलती के आधार पर जारी किया गया और वह इसे कानूनी रूप से चुनौती देगी।
कंपनी ने कही ये बात
कंपनी के बयान के मुताबिक, इनकम टैक्स ने यह आदेश मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से जारी किया है। डिपॉर्टमेंट को यह गलतफहमी हुई कि कंपनी ने अपने 143(3) आदेश के खिलाफ जो अपील की थी, उसे आयकर आयुक्त (अपील) CIT(A) की ओर से खारिज कर दिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि अपील अभी भी पेंडिंग है और इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इस वजह से जुर्माना आदेश गलत है।
नोटिस का वित्तीय गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा असर
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह पेनाल्टी आदेश उसके फाइनेंशियल रिजल्ट्स, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डालेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया कि वह इस आदेश को चुनौती देने के लिए सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी। इसके बावजूद, कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट आई है।
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर
बता दें कि शुक्रवार को इंडिगो के शेयर 0.54% की गिरावट के साथ 5,100 रुपये के लेवल पर बंद हुए। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 6.5 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 43 फीसदी का रिटर्न दिया है। पांच साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड की बात करें तो, 400 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।