बिहार के दरभंगा जिले में राम विवाह की झांकी पर पथराव के बाद बवाल हो गया। विवाह पंचमी के मौके पर आज शाम तरौनी गांव से निकाली जा रही झांकी एक मस्जिद के पास पहुंची तो जुलूस पर पथराव शुरू हो गया।
इसके बाद दोनों गुटों की तरफ से ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। शुक्रवार शाम को देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि जिस गली से विवाह पंचमी की बारात निकलनी थी, वहां पत्थर-ही पत्थर नजर आने लगे।
कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल से भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात किया गया है।