रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात देंगे, जिसमें दो पावर प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूलों की शुरुआत भी पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी, पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे।
शपथ ग्रहण के बाद पीएम का पहला दौरा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में पहुंचे थे। रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही सभा में 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसमें से 15,800 करोड़ की लागत से कोरबा में जेनरेशन कंपनी की 660 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट और एनटीपीसी की 800 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री की होगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:15 बजे बिलासपुर के मोहनभट्टा पहुंचेंगे। इसके बाद 3:30 बजे पीएम सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद पीएम रायपुर आएंगे, और फिर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सभा को लेकर ये दावा किया जा रहा 2 लाख ज्यादा लोग पीएम को सुनने के लिए पहुंचेंगे। पीएम का भाषण सुनने के लिए लोगों को करीब 3 घंटे पहले सभा स्थल में पहुंचना होगा। जहां एक-एक व्यक्ति की जांच के बाद ही उसे सभा स्थल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रदेश के कोने-कोने से लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाने के लिए बीजेपी ने हर जिले में बूथ स्तर तक जिम्मेदारी तय की है। लोगों को बसों के जरिए सभा स्थल तक लाया जाएगा और फिर उन्ही बसों के जरिए उन्हें वापस उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रभारियों के जिम्मे ही रहेगी। पीएम मोदी की सभा के मंच को पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा गया है।
पीएम के दौरे को लेकर SPG अलर्ट
पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी ने सभा स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा जांच कर मंच और उसके आसपास के इलाके की भी सुरक्षा संभाल ली है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश भर से करीब 3 हजार जवान सभास्थल पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।
प्रधानमंत्री के मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, दोनों उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्रियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं होगी। मंच के पीछे ही प्रधानमंत्री सचिवालय का कार्यालय भी बनाया गया है। पीएम की सभा के दो दिन पहले प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी सभा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था, पावर बैकअप, ट्रैफिक प्लान जैसी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी।